Marcus Stoinis has been Delhi's savior today and he delivers again. Kane Williamson classy knock of 67 runs comes to an abrupt end as Rabada takes a good catch. Williamson c Rabada b Stoinis 67(45)Kane Williamson and Abdul Samad have added 49 runs for the fifth wicket in just 26 deliveries to keep Sunrisers Hyderabad in the game after the exit of Jason Holder.
हैदराबाद के ओपनर बल्लेबाज व टीम के कप्तान डेविड वार्नर 2 रन बनाकर रबादा की गेंद पर बोल्ड हो गए तो वहीं प्रियम गर्ग को 17 रन पर स्टोइनिस ने क्लीन बोल्ड कर दिया। मनीष पांडे ने 21 रन बनाए और उनकी पारी का अंत भी स्टोइनिस ने कर दिया। जेसन होल्डर को अक्षर पटेल ने अपना शिकार बनाया और होल्डर ने 11 रन पर अपना विकेट गंवा दिया।धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए केन विलियमसन ने 35 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया। इस दौरान उन्होंने 2 चौके और 4 छक्के लगाए। विलियमसन को मार्कस स्टोइनिस ने कगिसो रबादा के हाथों बाउंड्री पर कैच करवाकर वापस भेजा। 45 गेंद पर 5 चौके और 4 छक्के की मदद से इस बल्लेबाज ने 67 रन बनाए।
#DCvsSRH #Qualifier2 #KaneWilliamson